छत से गिरे युवक की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच, मंडी चौराहा क्षेत्र के निजी हॉस्पिटल पहुंची टीम

देश

मथुरा। काशीराम कॉलोनी में छत से गिरे एक युवक की मृत्यु के मामले में सीएमओ ने दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है। टीम ने पीड़ित एवं निजी हॉस्पिटल में जाकर पूछताछ की। उपचार के बारे में जानकारी की। टीम अपनी जांच रिपोर्ट जल्द सीएमओ को सौंपेगी।

जानकारी के अनुसार औरंगाबाद-टाउनशिप क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी निवासी राकेश दो दिन पूर्व बालकनी से नीचे गिर गया था। गंभीर रूप से घायल को उपचार हेतु पहले स्वर्ण जंयती अस्पताल ले जाया गया था। जहां स्थिति देखकर रेफर किया। आस पड़ोसियों ने घायल को मंडी चौराहा स्थित एक न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया। यहां पैसे जमा कराने को लेकर कुछ विवाद हुआ। कुछ पैसा तो जमा करा दिया था लेकिन पैसे की और डिमांड की गई। हालत गंभीर एवं उपचार तुरंत न मिलने से घायल की हालत और बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर सीएमओ डा.एके वर्मा ने तुरंत जांच को दो सदस्यीय टीम गठित की। जांच टीम में शामिल डा.मुनीष पौरूष एवं डा.चित्रेश काशीराम कॉलोनी पहुंचे। टीम ने पीड़ित परिवार,स्वर्ण जयंती,न्यूरो सेंटर पर जाकर पूछताछ की। डाक्टर मुनीष पौरूष ने बताया कि जांच शुरू कर दी है। राकेश दो दिन पहले बालकनी से गिर गया था। पड़ोसी घायल को पहले स्वर्ण जयंती एवं बाद में मथुरा न्यूरो हॉस्पिटल ले गए। घायल के सिर में चोट,पसलियां टूटी थीं। ब्लड भर गया था। इमरजेंसी में उसका उपचार शुरू हो गया था। मथुरा न्यूरो हॉस्पिटल प्रशासन ने लापरवाही से इंकार किया है। टीम को घायल की स्थिति बताई गई। मथुरा न्यूरो में उपचार संबंधी कागजात,कर्मचारियों एवं जो लोग लेकर आए थे उनसे पूछताछ की गई। पैसे के अभाव में उपचार में देरी जैसा मामला प्रथम दृष्टता में नहीं है। अन्य जानकारी भी की जा रही हैं।

Spread the love