कला रचनात्मक अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम- एसडीएम श्वेता सिंह

टॉप न्यूज़

मथुरा। विभिन्न कलायें हमें अभिव्यक्ति का एक रचनात्मक एवं प्रेरणात्मक माध्यम प्रदान करती हैं। उक्त विचार एसडीएम छाता श्वेता सिंह ने शनिवार को आरियाना वैलनेस में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर प्रकट किए।
उन्होंने देवकी केशोरैया एवं डा भारती परमार द्वारा बनाये गये चित्रों की सराहना करते हुए अभिभावकों से आग्रह किया की वह अपने बच्चों को विभिन्न कलाओं, संगीत, नृत्य, चित्रकला, नाट्य आदि क्षेत्रों में बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

कला प्रदर्शनी में देवकी केशोरैया एवं डा. भारती परमार द्वारा निर्मित चित्रकला प्रदर्शनी में 50 से भी अधिक चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी डा. लक्ष्मी गौतम, डा. अलका गोस्वामी प्रधानाचार्या आदि ने महिला चित्रकारों की कला की प्रशंसा की। प्रदर्शनी में आए लोगों ने भी चित्रकला की तारीफ की।

कार्यक्रम में आईएमए के पूर्व सचिव डा.आशीष गोपाल, श्रीकृष्ण गोपाल माहेश्वरी, डा. रूपा गोपाल, उषा शर्मा प्रधानाचार्या, लोकेंद्र नाथ कौशिक, अनुपमा दुबे प्रवक्ता, रजनी आर्य प्रवक्ता , राजेंद्र केशोरैया एडवोकेट, प्रकाश गंगावत, कृष्णप्रिया केशोरैया, निधि गंगावत आदि उपस्थित रहे। संचालन पूजा माहेश्वरी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन भारती परमार ने किया।

Spread the love