रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाया जयंत चौधरी का जन्म दिवस

टॉप न्यूज़

मथुरा । राष्ट्रीय लोकदल मथुरा के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी का 44 वाँ जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर ने बताया कि जयंत चौधरी भारतीय राजनीति के चमकते सितारे है।जयंत चौधरी हमेशा विकास,किसान, मजदूरो , युवाओं की बात करते है।चाहे वो अग्निवीर योजना के विरोध की बात हो सबसे अग्रणी भूमिका जयंत जी ने निभाई थी।हाल में ही उन्होंने संसद में युवाओं के लिए लोकसभा में 21 वर्ष की आयु में चुनाव लड़ने का एक निजी विधेयक पेश किया है,किसान आयोग बनाने के लिए एक निजी विधेयक ,साथ ही उन्होंने अपनी राज्य सभा की सांसद की निधि का बहुत बड़ा हिस्सा युवाओं के खेल कूद के लिए दिया है।ये सभी बाते दर्शाती है कि वो युवकों , किसानों के प्रति कितने गंभीर व सजग़ है।
जिलाध्यक्ष ने 23 दिसम्बर को भरतपुर में हुई रैली के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी व समीक्षा बैठक ली। विभिन्न बिंदुओं पर बात करते हुए कि आगे और अच्छा किया जाये।
कुंवर नरेंद्र, डॉ अशोक अग्रवाल, अनूप चौधरी, रामवीर सिंह भारंगर, रामपाल सिंह पौनिया, बाबूलाल परमुख, डॉ यसपाल सिंह बघेल प0 योगेश दिवेदी, देवराज चौधरी, भगत सिंह जादौन, सुरेश भगतजी श्याम सुंदर प्रधान, अंगद बंजारा, जयवीर सिंह,श्रीमती बबिता देवी, इं बलवीर सिंह, रेशम प्रधान, राजेश चौधरी, नीरज सोलंकी, बच्चन पहलवान, डॉ सतीश, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, अमित गुर्जर, संतोष राणा, देवा चौधरी, बबलू चौधरी, श्यामपाल सिंह, सुखपाल सिंह, सत्यभान सिंह, लोकेश चौधरी, अनिल पचहरा, सज्जन सिंह, मनोज चौधरी, रवि सिंह, गौरव चौधरी, तौफीक आड़ती, योगेंद्र चौंकर, विश्वनाथ सिंह, गौरव, नीरज ठाकुर, रिंकू दिवाकर, विषुण शर्मा , गिरवर प्रधान, अजीत सिंह, चौधरी रिंकू ठैनुवा,ज्ञानी, मुरारीलाल, जुल्फिकार कुरैशी ,राहुल, कोमल प्रधान, मो0 वसीम आदि उपस्थित

Spread the love