बिजली कर्मियों की हड़ताल से कई क्षेत्रों की बिजली बाधित, कैंट पर सभा,एकजुटता पर जोर

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। बिजली कर्मियों की हड़ताल के कारण कई क्षेत्रों की बिजली बंद हो गई है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने एकजुटता पर जोर देते हुए कैंट कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन एवं सभा की।
गुरुवार रात से मांगों को लेकर बिजली कर्मियों की हड़ताल शुरू हो गई है। इसके कारण सभी बिजली कार्य प्रभावित हो गए हैं। कोई भी कर्मचारी बिजली फॉल्ट सही नहीं कर रहा है। जाजमपट्टी 33केवी, लालपुर 33केवी,ओल 33केवी, कोटवन 33केवी, कोसी 33केवी, राया 33केवी, खायरा 33केवी आदि बिजलीघर ब्रेक डाउन में बताए गए हैं। शहर का गुरूनानक नगर फीडर दोपहर बाद बंद हो गया। इसके अलावा शहर एवं देहात के अन्य क्षेत्रों में भी बिजली समस्या रही। ब्रेक डाउन सही न होने के कारण बिजली सप्लाई बंद चल रही है। हड़ताल के कारण बिजली व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है।


इधर पूर्व में ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते को लागू कराने हेतु बिजली कर्मियों ने 72 घंटे की हड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार को कैंट कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने धरना-प्रदर्शन कर सभा की। सभा शाम तक चली। इसमें वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात रखी और एकजुटता पर जोर दिया। अभियंता संघ से एक्सईएन एनपी सिंह, सचिन शर्मा, एसडीओ सचिन द्विवेदी ,वीरेन्द्र सिंह,जेई संगठन से प्रमोद कुमार,राकेश यादव,सुनील सिंह,संविदा कर्मचारी संगठन से गणेश तोमर ,संघर्ष समिति संयोजक मोहन बाबू आदि ने एकजुटता पर जोर दिया और शनिवार को समय पर कैंट कार्यालय आने की अपील की। इधर अधिकतर इंजीनियर एवं कर्मचारी नेताओं के मोबाइल बंद हैं। प्रशासन द्वारा भी बिजलीघरों एवं सप्लाई पर नजर रखी जा रही है। डीएम पुलकित खरे ने भी निर्देश दिए हैं।
कैंट कार्यालय पर आयोजित बैठक में इंजी विजयेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ रंजन,सुखवीर सिंह,इंजी. यादवेंद्र, विजय कुमार, कृष्णवीर सिंह, रामकुमार,प्रदीप चौधरी,प्रवेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू, सुनील सिंह, अजीत सिंह, सुधीर कुमार, शुभम अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार मौर्य , राहुल साहू , रवि मौर्या,सतेन्द्र यादव,अशोक यादव, पोपेन्दर ,मनीष प्रजापति, दानवीर सिंह,मानसिंह, अशोक शर्मा, माताप्रसाद, भूपेन्द्र सिंह आदि इंजीनियर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love