हिन्दुस्तान टीचिंग अवार्ड: संस्कृति विवि में सम्मान पाकर गुरुजनों के खिल उठे चेहरे

यूथ

मथुरा। समाज के भविष्यनिर्माता, बच्चों को संवारने और उनका मागदर्शन कर आगे बढ़ाने वाले गुरुजनों को हिन्दुस्तान टीचिंग अवार्ड में सम्मान दिया गया। हिन्दुस्तान और संस्कृति यूनिवर्सिटी ने मिलकर शिक्षकों के इस सामाजिक योगदान को सलाम किया।
गुरुवार को छाता-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित संस्कृति यूनिवर्सिटी के आडिटोरियम में जनपद के 15 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृति विवि के कुलाधिपति सचिन गुप्ता और सेवानिवृत्त सीडीओ अशोक अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद एक एक कर सभी 15 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को मंच पर बुलाया गया, जहां कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने उनका पटका ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर अभिनंदन किया। सम्मान पाकर गुरुजनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। अभिनंदन के बाद सचिन गुप्ता ने कहा कि इतने शिक्षकों को एक साथ एक मंच पर देखना अद्भुत है। हालांकि ऐसा कोई सम्मान नहीं है, जो शिक्षकों के योगदान का पैमाना बन सके। शिक्षकों के सामाजिक योगदान को मापा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शिक्षा देने से ज्यादा महत्वपूर्ण है, संस्कारित शिक्षा देना। शिक्षा देने के साथ यह भी ध्यान रखना होगा कि ऐसी शिक्षा दी जाए जो बच्चों को अच्छा व्यक्ति बना सके। कोरोनाकाल के बाद इस बारे में हमारी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है।

इनका किया गया अभिनंदन
अमरनाथ विद्या आश्रम सीनियर सैकेंड्री स्कूल से प्रशासनिक अधिकारी सुयश वाजपेयी, सुनील तिवारी और असलम खान, रोमेक्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य डा. प्रिया चौधरी, निधि छिब्बर और नगेंद्र कौशिक, बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर के एमडी गौरव सिंह, प्रधानाचार्य डा. इंद्रप्रकाश दुबे, सतीश, गोविंद सिंह और कंचन दुबे, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा कुमार, देवराज राय और सुरेंद्र कुमार शर्मा, ब्रजधाम विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य डा. सीताराम शर्मा, महेंद्र सिंह और नरेंद्र कुमार, एसआरवीएस इंटरनेशनल स्कूल के एमडी रुपेश कुमार, प्रधानाचार्य डा. अनुभव लोधी, पिंकी मलिक और गुंजन सिंह, अशोका इन्ट्यूलेक्चल ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या आशु शर्मा, सुभाष चंद्र और शिखा गौतम, केआरएसडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या लक्ष्मीकांति, राहुल सिंह तेवतिया और प्रशांत अग्रवाल, चंदनवन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता सिंह, रामचंद्र मौर्य और लवली गौतम, हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या डा. अंजू सूद, केके तिवारी, सुमन शर्मा और कुं. सोनिया चतुर्वेदी, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विनय शर्मा, लता शर्मा और शुभ्रा सक्सेना, कृष्णकुलम सीनियर सैकेंड्री स्कूल के एमडी दीपक मुकुटमणि, प्रधानाचार्य शुभम गोधर, पुष्पेंद्र सिंह, पूर्णिमा गुप्ता, एलिट न्यू जनरेशन स्कूल के प्रधानाचार्य अंकित खंडेलवाल, पदमा गोस्वामी और श्वेता सक्सेना, रमनलाल शोरावाला स्कूल के उपप्रधानाचार्य प्रभात सिंह, बीके चतुर्वेदी और सुप्रिया शर्मा, माउंट हिल एकेडमी के प्रधानाचार्य दीपेश कुमार, विनय गौड़ और देवेंद्र भारद्वाज।

ये हैं कार्यक्रम के सहयोगी
इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में केएम मेडिकल कॉलेज, जसवंत सिंह भदौरिया ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स एवं किशन प्यारी शुक्ला कॉलेज हैं।

इनकी रही उपस्थिति
संस्कृति विवि के जनसम्पर्क अधिकारी किशन चतुर्वेदी, मार्केटिंग हेड विजय सक्सेना, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफीसर विवेक श्रीवास्तव, धैर्य मीडिया सोल्यूशन से डायरेक्टर दयाल सिंह और धैर्य कुमार सिंह, डीआर न्यूज एजेंसी के डायरेक्टर प्रशांत गौतम, गायक अनूप सिंह, संचालन दीपक जैन, पंकज वर्मा और अनूप सिंह आदि उपस्थित थे।

किसने क्या कहा

कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है। शिक्षकों के सामाजिक योगदान को याद करने और उनको प्रोत्साहित करने का अच्छा प्रयास है।
अशोक अग्रवाल सेवानिवृत्त सीडीओ

शिक्षकों को सम्मान दिलाने का कार्यक्रम प्रशंसनीय है। इससे शिक्षकगण और भी बेहतर कार्य करने के प्रति प्रोत्साहित होंगे।
गौरव सिंह, एमडी बाबा कढ़ेरा सिंह स्कूल

हिंदुस्तान समाचार पत्र का यह कार्यक्रम सराहनीय पहल है। शिक्षकों को इस प्रकार मंच पर सम्मानित किए जाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
इंजी. दीपक मुकुटमणि शर्मा, एमडी कृष्णकुलम् स्कूल

हिंदुस्तान समाचार पत्र के इस कार्यक्रम को एक नजीर माना जाना चाहिए, जो शिक्षकों के सम्मान में वृद्धि करने और उनको प्रोत्साहित करने वाला है।
सुयश वाजपेयी, प्रशासनिक अधिकारी अमरनाथ विद्याश्रम

Spread the love