मथुरा ब्रांच पर हुई बैंक ऑडिट की सेमिनार

टॉप न्यूज़

मथुरा। सीए इंस्टीट्यूट की मथुरा ब्रांच पर रविवार को बैंक ब्रांच ऑडिट की सेमिनार आयोजित की गई। इसमें नए प्रावधानों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। ब्रांच पर नए चेयरमैन चैम्बर का उदघाटन भी किया गया।
सेमिनार में मेरठ से आए रीजनल कौंसिल मेंबर सीए राजीव गुप्ता ने बैकिंग के नियम-कानून के बारे में बताया। सेंट्रल कौंसिल मेंबर सीए अभय छाजेड़ ने बैंक की ऑडिट रिपोर्ट के नए प्रावधानों से अवगत कराया।

विशिष्ट अतिथि सेंट्रल कौंसिल मेंबर सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा ने आवश्यक जानकारी दी। ब्रांच के सचिव राहुल चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष के समापन के बाद बैंक की वैधानिक ऑडिट बैंक के द्वारा करवाई जाती है। सेमिनार में सीपीई समिति के चेयरमैन अनुराग खंडेलवाल, दीपक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अमित बंसल, राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र गोयल, राजेश गुप्ता, नितिन अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल मौजूद रहे। अध्यक्षता सीए रोहित कपूर ने की एवं संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सीए राहुल चौधरी ने किया।

Spread the love