हेमामालिनी ने शहरी क्षेत्र में विनोद अग्रवाल समेत अन्य भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

देश
सांसद हेमा मालिनी की बाइटट

कन्हैया राजपूत

सेठ बीएन पोद्दार में गुरुवार को होगी मुख्यमंत्री की जनसभा

स्वच्छता की रैंकिंग में सबसे अव्वल होगा मथुरा वृंदावन – विनोद अग्रवाल

भाजपा महापौर प्रत्याशी ने औरंगाबाद और महोली में किया जनसम्पर्क

मथुरा। उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगमों पर भाजपा अपना परचम लहराने के लिए पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में है। प्रदेश के सभी निगमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा के माध्यम से जनता से भारी बहुमत से भाजपा के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे। विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन के उद्देश्य से भाजपा के लिए मथुरा-वृंदावन निगम महत्वपूर्ण है जिसे वह सबसे बड़े अंतर से जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। भाजपा के महानगर अध्यक्ष एवं महापौर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने बुधवार को अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान औरंगाबाद, सिविल लाइन्स, महोली और बिर्जापुर में घर घर पहुंचकर लोगों से कमल पर फूल पर वोट देने की अपील की। उन्होंने आम जनता से आशीर्वाद मांगते हुआ कहा कि तीर्थ क्षेत्र मथुरा वृंदावन को पूरे भारत में स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता में सबसे अव्वल बनाना है। जनता के विश्वास और सहयोग से आने वाले कुछ वर्ष में स्वच्छता की रैंकिंग में इंदौर को पीछे छोड़कर मथुरा-वृंदावन बनेगा नंबर वन। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुख्यमंत्री की जनसभा में रहने का आग्रह किया।

जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को भाजपा की बैठक मसानी लिंक रोड स्थित चुनाव कार्यालय पर आयोजित की गयी जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे। महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि गुरुवार 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे सीएम योगी सभी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सेठ बीएन पोद्दार कॉलेज मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गयी हैं और प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ सभा स्थल का निरिक्षण भी कर लिया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों सहित सभी पार्षद, नगर पंचायत और सभासद प्रत्याशियों से अपने समर्थकों के साथ जनसभा में पहुँचने की अपील की।

Spread the love