श्री गिर्राज महाराज कॉलेज के कैंपस प्लेसमेन्ट में श्रेष्ठा कन्सलटैन्सी सर्विस प्रालि ने किया चार छात्रों का चयन

यूथ

मथुरा। श्री गिर्राज महाराज कॉलेज, निकट गोर्वधन चौराहा में सोमवार को श्रेष्ठा कन्सलटैन्सी सर्विस प्रालि के माध्यम से साक्षात्कार किया, जिसमें कम्पनी द्वारा चयन की अन्तिम प्रक्रिया को पूर्ण करके 04 छात्रों का चयन कर लिया। चयनित छात्र-छात्राओं में श्रुति, मनीष, खुशी वार्ष्णेय व शिवम शामिल हैं।


कम्पनी के डायरेक्टर राजीव कुलश्रेष्ठ एवं एचआर वन्दना चौहान आदि द्वारा छात्रों का प्लेसमेन्ट कन्सलटैन्सी सर्विस प्रालि. मथुरा के लिये किया। संस्थान के टनिंग व प्लेसमेन्ट इंचार्ज प्रो. अरूण शर्मा ने मिलकर पूरी प्रक्रिया करवायी। इस साक्षात्कार में संस्थान के बीबीए और बीसीए कक्षाओं के लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें से चयनित छात्रों को ज्वाइंनिंग पत्र दिये गये। संस्थान के निदेशक सुभाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि आज हमारे देश में नौकरी की कोई कमी नहीं है। बशर्ते आप के अन्दर एक जुनून होना चाहिये। इसी के साथ चयनित छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी। संस्था के वाइस चेयरमैन डा. आषुतोष शुक्ला ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य अपने समस्त छात्रों को शिक्षित करने के बाद उन्हें रोजगार के भी अवसर उपलब्ध कराना है। भविष्य में इस शिक्षण संस्थान में ऐसे कई और भी कैंपस व प्लेसमेन्ट आयोजित किये जायेंगे।


Spread the love