ई-रिक्शा वालों पर हो रहे जुर्माने के खिलाफ हिंदू महासभा पहुंची वृंदावन

मथुरा समाचार


मथुरा। ई-रिक्शा वालों के कथित उत्पीड़न के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा ने वृंदावन में प्रेम मंदिर के समीप प्रदर्शन किया। इस बीच महासभा के पदाधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से ई-रिक्शा चालकों का उत्पीड़न रोकने की मांग की।

बुधवार को वृंदावन में प्रेम मंदिर के पास ई रिक्शा चालकों के साथ अभा हिंदू महासभा के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला अध्यक्ष छाया गौतम, जिला युवा अध्यक्ष विजयपाल सिंह, जिला महामंत्री राम प्रकाश शर्मा, नीरज गौतम, नीतू सक्सेना, चंद्रकांत पांडे उपाध्यक्ष, प्रिंस पांडे, पूजा शर्मा जिला सचिव ने ई-रिक्शा वालों के समर्थन में प्रदर्शन किया। इसके बाद हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने परिवहन, पुलिस और नगरनिगम अधिकारियों से बात की और कहा कि यह गरीब रिक्शा वाले हैं, इन पर 5 हजार रुपए का जुर्माना ठीक नहीं है। अभा हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि गरीब ई-रिक्शा वालों का उत्पीड़न नहीं रोका गया तो हिंदू महासभा वृंदावन से लेकर जिला मुख्यालय तक जोरदार प्रदर्शन करेगी। इस बीच अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कोई भी भ्रष्टाचार नहीं होगा और गरीब रिक्शा वालों के साथ अन्याय नहीं होगा।

Spread the love