तालाब में डूबने से तीन सगे भाईयों की मृत्यु

ब्रेकिंग न्यूज़

सौंख/ मथुरा। गांव में भंडारा खाने गए मगोर्रा में तालाब में डूबने से तीन सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसडीएम गोवर्धन कमलेश गोयल भी मौके पर पहुंच गए।
मगोर्रा के मोहल्ला सीगुलापट्टी निवासी सुंदर सिंह के तीन पुत्र 10 वर्षीय सोनू, 7 वर्षीय मोनू और 6 वर्षीय पंकज गांव में दाऊजी मंदिर पर आयोजित भागवत कथा के समापन पर आयोजित भंडारे में शामिल होने गए थे। वहां से भंडारे में खाना खाकर लौटते समय तीनों बालक तालाब पर लगे झूलों पर झूलने लगे। तभी दो बालक फिसलकर किसी तरह तालाब में जा गिरे। उन्हें बाहर निकालने के लिए तीसरा बालक भी तालाब में उतर गया, लेकिन दुर्भाग्य से तीनों बालक तालाब के करीब 8-10 फुट गहरे पानी में डूब गए। इसकी सूचना तीनों बालकों के एक अन्य चचेरे भाई ने परिजनों को दी तो घर में हाहाकार मच गया।
सूचना मिलने पर एसडीएम गोवर्धन कमलेश गोयल और मगोर्रा थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। तीनों बालकों को पहले गोवर्धन स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां से दो को जिला अस्पताल, जबकि तीसरे को केएम हॉस्पीटल पाली डूंगरा भिजवाया गया। तीनों बालकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Spread the love