ओमेक्स इटरनिटी सोसाइटी में सामुदायिक कम्पोस्ट पिट का लोकार्पण

देश


मथुरा। लायंस इंटरनेशनल संस्था 105 वर्ष पुरानी संस्था है, जिसमें पूरे विश्व में 50 हजार से ज़्यादा क्लब हैं, जिनमें 1 करोड़ 40 लाख सदस्य सेवा कार्यों में संलग्न हैं, इनका एक ही नारा है जहां ज़रूरत है, वहां लायंस हैं, इसी को चरितार्थ करते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल दिल्ली श्री राधा द्वारा ओमेक्स इटरनिटी सोसाइटी वृन्दावन में 1500 किलो गीले कचरे से खाद बनाने के लिए कृष्णा 1A से 8H तक के निवासियों के लिए सामुदायिक कम्पोस्ट पिट लगवाया गया, जिसका महापौर विनोद अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट 321, A1 के रूलिंग गवर्नर लायन अनिल अरोरा, पार्षद सारस्वत व अन्य विशिष्ट गणमान्यजनों द्वारा 12 जून को सामुदायिक कंपोस्ट पिट का लोकार्पण किया गया।


इसके अतिरिक्त लायंस क्लब दिल्ली श्री राधा पर्यावरण सरंक्षण हेतु अभी तक 7000 से ज़्यादा पेड़ वृंदावन के विभिन्न स्कूलों जैसे रामकली कन्या विद्यालय, रामकली बालक विद्यालय, डीपीएस स्कूल मथुरा, ब्रज टीबी सेनिटोरियम, अक्षय पात्र, चैतन्य विहार आदि स्थानों में में लगा चुका है। अपना घर आश्रम चैतन्य विहार में मानसिक व शारीरिक पीड़ित 100 के लगभग प्रभुजी के लिए आटा गूंधने की मशीन, स्वचालित रोटी बनाने की मशीन, समय समय पर स्पेशल भोजन की व्यवस्था एवं नक़द धनराशि द्वारा भी मदद की जाती है। भजन कुटी आश्रम में गौशाला के पक्के फ़र्श का निर्माण कार्य भी करवाया गया तथा हर माह गौओं के लिए चारे की व्यवस्था में सहयोग किया जाता है तथा समय समय पर सूखा राशन, गरम वस्त्र व ज़रूरत के अनुसार उनकी मदद भी की जाती है। झुग्गियों में ज़रूरतमंदों को समय समय पर सूखा राशन, ऊनी स्वेटर, भंडारा आदि भी करवाया जाता है।
वृन्दावन में विभिन्न स्थानों में श्रीराधा क्लब द्वारा आई कैम्पस भी लगवाये गये, जिसमें मुफ़्त चश्मे एवं आई ड्राप्स दिये गये। जनरल हेल्थ चेकअप कैंपस लगवाये गये, जिनमें जेपी हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स, जनरल फिजिशियन, आर्थोपेडिक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ व ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी आदि की जांच फ्री की गयीं एवं दवाई भी मुफ़्त दी गई। ऐसे अन्य कई प्रकल्प क्लब द्वारा लगातार किये जाते रहे हैं।

Spread the love