मथुरा के लोकनाट्यविद को नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा

टॉप न्यूज़

मथुरा। नेपाल की हिन्दी अकादमी तथा शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन, नेपाल के तत्वावधान में लुंबिनी प्रांत स्थित नेपालगंज में आयोजित विश्व प्रतिभा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में मथुरा निवासी वरिष्ठ लोकनाट्यविद डा. खेमचंद यदुवंशी को सम्मानित किया गया।
मथुरा निवासी वरिष्ठ साहित्यकार व लोकनाट्यविद डॉ. खेमचन्द यदुवंशी को फाउंडेशन के अध्यक्ष आनंद गिरी मायालु और मुख्य अतिथि भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव द्वारा विश्व-स्तर पर हिंदुस्तानी रंगमंच व हिन्दी साहित्यसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘विश्व प्रतिभा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान-2023’ से अलंकृत किया।
इस समारोह में डॉ. खेमचन्द यदुवंशी के साथ साथ अमेरिका से प्रोफेसर नीलू गुप्ता, डॉ. सोनिया शर्मा (उत्तरी अमेरिका), डॉ. विवेकमणि त्रिपाठी (चीन), सूर्यकांत तुषार (तंजानिया), डॉ. शैलजा सक्सेना (कनाडा) तथा डॉ. चैतन्य मिश्रा (संयुक्त अरब अमीरात) सहित 11 विभूतियों को सम्मानित किया गया।
मथुरा जिले के गांव बाटी में जन्मे डॉ. खेमचन्द यदुवंशी को पिछले दिनों प्रदेश के सर्वोच्च सम्मान अकादमी पुरस्कार सहित दो दर्जन सम्मानों से अब तक नवाजा चुका है, उनकी इस उपलब्धि पर हिन्दी रंगमंच और हिन्दी साहित्य से जुड़े उनके प्रेमियों में हर्ष की लहर व्याप्त है।

Spread the love