वृंदावन में विकास प्राधिकरण ने 9 अवैध कालोनियों का ध्वस्तीकरण कराया

Uncategorized

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को वृंदावन में 9 अवैध कालोनियों का ध्वस्तीकरण कराया है। इनके विरुद्ध विप्रा उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप और सचिव राजेश कुमार ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
अनाधिकृत रूप से विकसित अवैध कॉलोनियों को जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा नामित डिप्टी कलेक्टर वैभव गुप्ता एवं सचिव, विकास प्राधिकण राजेश कुमार तथा अवर अभियन्ता विमल कोहली, दिनेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार चौधरी, मनीष तिवारी, एसडी पालीवाल एवं प्राधिकरण के प्रवर्तन दल के साथ-साथ थाना- जैत द्वारा भारी पुलिस बल एवं पीएसी प्लाटून के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। शुरुआत की कुछ कालोनियों में जब विप्रा ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की तो आसपास के विकासकर्ताओं में खलबली मच गई। मजिस्ट्रेट, एमवीडीए की टीम, पुलिस और पीएसी बल को देखकर कुछ विकासकर्ताओं ने तो खुद ही निर्माण हटाने शुरु कर दिए। इस कार्रवाई के बारे में अवर अभियंता दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई की सूचना जिलाधिकारी और विप्रा उपाध्यक्ष को भेज दी गई है। शुक्रवार को कुल 9 अवैध कालोनियों का ध्वस्तीकरण हुआ। एमवीडीए के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि वृंदावन क्षेत्र में आवासीय संभावनाओं के दृष्टिगत विकसित कालोनियों की जांच की जा रही है। बिना मानचित्र होने पर ध्वस्तीकरण किया जाएगा।

इन कालोनियों का हुआ ध्वस्तीकरण

वृंदावन में जिन कालोनियों का ध्वस्तीकरण किया गया, उनमें सुधीर शुक्ला वृन्दा एवन्यू कालौनी, विकासकर्ता भूमिग्रुप देवी, नीरज अग्रवाल-मुन्ना एवं तुलसी द्वारा गरुण गोविन्द मार्ग, महेश बघेल आदि, कैलाश नगर के सामने गोरे दाऊजी रोड, नरेन्द्र सिंघल-अजय कुमार (श्री खाटूश्याम कालोनी के नाम से) तेहरा गांव के पास पुष्पाजलि बैकुण्ठ के पास, राहुल जादौन-विपुल जादौन व अन्य, रामताल कुंड के पास, शंकर अग्रवाल द्वारा छटीकरा से वृंदावन मार्ग पर वैष्णो देवी मंदिर के सामने, विष्णु शास्त्री -भजनलाल और रामप्रसाद आदि श्री खाटूधाम कॉलोनी तेहरा पुष्पाजंलि बैकुण्ठ रोड, सतीश चौधरी, देवी आटस रोड पर वृन्दा फ्लोरेन्स कॉलोनी, रोशन लाल, ग्राम-रामताल नगला, मंशा देवी मार्ग शामिल हैं।

Spread the love