विजिलेंस ने कई स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी, मची खलबली

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। विद्युत प्रवर्तन दल ने चेकिंग करते हुए कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। चेकिंग से गड़बड़ी करने वालों में खलबली मची रही। लाखों का जुर्माना संभावित है।
नवागत विजिलेंस प्रभारी रजनेश सिंह को सूचना मिली कि मगोर्रा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी हो रही है। वहां अतिरिक्त केबिल डालकर बिजली चोरी की जाती है। इस पर विजिलेंस प्रभारी, जेई किशन कुमार, लख्मी चन्द्र, रामगोविन्द, राहुल कुमार ने मगोर्रा के गांव नगला भूरिया में छापा मारा। यहां एक उपभोक्ता के यहां मीटर की इनकमिंग केबिल के अतिरिक्त एलटी लाइन से केबिल डालकर घर में बिजली उपयोग मिला। इसके अलावा टीम ने पाली डूंगरा, बलदाऊ सिटी में चेकिंग करते हुए बिजली चोरी पकड़ी। इससे पूर्व आयरा खेड़ा में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। कार्रवाई से विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। विजिलेंस प्रभारी के अनुसार बिजली चोरी रोको अभियान जारी रहेगा। कोई भी व्यक्ति बिजली चोरी की सूचना विजिलेंस कार्यालय या उनके नंबर पर दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Spread the love