जिपं अध्यक्ष किशन चौधरी ने 35 लाख से ज्यादा के विकास कार्य किए लोकार्पित

देश

-छाता के गांव ऐंच सहित तीन गांवों में विकास कार्य जनता को किए समर्पित
मथुरा। ग्रामीण अंचलों में विकास की गंगा बहाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ने सोमवार को विकास खंड छाता के जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 9 के ग्राम ऐंच सहित तीन ग्रामों में 35 लाख 2 हजार 500 रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें नाली निर्माण और ईंट खरंजा/सीसी सड़क आदि निर्माण शामिल है। यह निर्माण कार्य जिपं अध्यक्ष ने अपनी जिला पंचायत निधि से करवाया है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी वर्गों का विकास हो रहा है। प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता गरीब, किसान और ग्रामीणों का विकास करना है। विकासशील योजनाओं के क्रियान्वयन से पूरे प्रदेश की दशा और दिशा में आमूलचूल परिवर्तन आया है।
जिपं अध्यक्ष किशन चौधरी अपने काफिले के साथ सोमवार विकास खंड छाता के जिला पंचायत के वार्ड नम्बर नौ में पहुंचे, जहां उन्होंने 15 वें वित्त आयोग वर्ष 2022-23 के अंतर्गत विकास खंड छाता के ग्राम ऐंच में कूकू के घर से कुमर की दुकान तक सड़क और नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उसके उपरांत उन्होंने ग्राम मझोई, ग्राम हुसैनी में ईंट खरंजा और सीसी आदि निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत निधि से कुल 35,02,500 रु की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है, जिसमें 4,74,200 से नाली निर्माण एवं 30,28,300 से ईंट खरंजा /सीसी आदि निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों से कहा कि गांव के अंतिम छोर तक विकास कार्य किए जाएंगे। उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Spread the love