आसपास के 18 जिलों के कैंसर रोगियों के लिए वरदान होगी पेट सीटी स्कैन मशीन

मथुरा समाचार

वृन्दावन। ब्रज क्षेत्र ही नहीं अपितु निकटवर्ती लगभग दो दर्जन जनपदों के कैंसर रोगियों के लिए वरदान साबित होने वाली अत्याधुनिक पीईटी सीटी स्कैन मषीन का उद्घाटन बुधवार अपराह्न उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य किया गया।
अपराह्न लगभग 2 बजे अस्पताल परिसर में पहुंचे मुख्यमंत्री का स्वागत बेलूर मठ के सह महासचिव स्वामी तत्वविदानंद महाराज, सेवाश्रम के सचिव स्वामी सुप्रकाशानंद महाराज और सहसचिव स्वामी कालीकृष्णानंद महाराज ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा श्रीरामकृष्ण देव, श्री माँ सारदा देवी और स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्जवलन और पुष्पार्चन किया गया। इसके बाद अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का अवलोकन करते हुए वे नवनिर्मित पीईटी सीटी स्कैन लैब में पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण तथा रामकृष्ण मठ के संतो के सानिध्य में मषीन का उद्घाटन व लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से मषीन की उपयोगिता और विशेषताओं पर भी चर्चा की।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। स्वामी विवेदकानंद प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राधे राधे वृंदावन बिहारी लाल की जय यमुना मैया और भारत माता के जयकारों से अपने उद्बोधन को की शुरुआत करते हुए कहा कि यह रामकृष्ण मिशन के 125 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा के पूर्ण होने तथा सेवाश्रम में पीटी मशीन के उद्घाटन का सुनहरा अवसर है कोटक महिंद्रा ने रामकृष्ण मिशन को अपनी सीएसआर राशि के सदुपयोग के लिए चुना यह हर्ष का विषय है। स्वामी विवेकानंद ने गुरु वाक्यों का अनुसरण कर नर सेवा नारायण सेवा के आदर्श स्थापित व आत्मसात कर पीढ़ियों को प्रेरित किया। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन हुआ है। आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत देश की आधी आबादी 500000 तक की बीमारियों के बीमा कवर का लाभ ले रही है करुणा काल में 75 जिलों में से 36 जिलों में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं थी जो अब उपलब्ध है 75 में से 72 जिलों में फ्री डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई है। धर्मार्थ संस्था है और कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड की तरह सीएसआर की राशि के साथ कॉरपोरेट घराने इसी तरह आगे आते रहेंगे तो शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी उन्नति होगी। कोरोना काल में सेवाश्रम द्वारा जो सेवा कार्य किए गए वे अविस्मरणीय और प्रेरक हैं। सरकार हर प्रकार का सहयोग सेवाश्रम को सुनिश्चित कराने के लिए तत्पर है। सीटी स्कैन मशीन के समर्पण से आम जनमानस को रोग के नियंत्रण और निराकरण की सुविधा बेहद कम दामों में अब मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि धर्म अंतःकरण की शुद्धि के साथ मानव मात्र की सेवा का माध्यम बने। मिशन के कार्य अभिनंदन सराहनीय तथा अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरक हैं। धर्म का संबंध कर्तव्य सदाचार और अनुशासन से है आत्मानुशासन के बिना मनुष्य और पशु में कोई अंतर नहीं। उन्होंने कहा कि आज पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में हुआ को पछाड़कर नंबर एक बन गया है जहां गोवा में इस बार 80 लाख पर्यटक पहुंचे। वहीं काशी में 7 करोड़ और ब्रज क्षेत्र में 6 करोड़ पर्यटकों का आगमन हुआ। इससे सिद्ध होता है कि लोग अब धर्म के साथ जुड़ना चाहते हैं। इससे पूर्व स्वामी सुप्रकाशनंद महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत किया। स्वामी गीतेशानंद ने बेलूर मठ के सह सचिव स्वामी तत्वविदानंद महाराज का स्वागत किया। स्वामी ने रामकृष्ण मिशन वृंदावन के सचिव सुप्रकाशनंद जी का स्वागत किया। स्वामी कालीकृष्णनंद महाराज ने कोटक महिंद्रा बैंक लि. के वाइस प्रेसिडेंट आर. वरदराजन का स्वागत किया। स्वामी सुप्रकाशनंद महाराज द्वारा अपने स्वागत भाषण में सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ जी का प्रेम स्वामी विवेकानंद जी के साथ ही रामकृष्ण मिशन से निरंतर बना हुआ है रामकृष्ण मिशन के देशभर में स्थित अस्पतालों में यह प्रथम सीटी स्कैन मशीन है जो आसपास के 18 जिलों के रोगियों को मात्र ₹8000 की कीमत में की सुविधा प्रदान करेगी। वही स्वामी कालीकृष्णंदा महाराज द्वारा अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं के साथ ही पीईटी सीटी स्कैन मषीन की विषेषताओं और रोगियों को होने वाले लाभ की बात कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सभी सुविधाएं रोगी निर्धन और जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध है 300 बेड के अस्पताल में आधे से अधिक बेड सामान्य श्रेणी में निशुल्क उपलब्ध है। बेलूर मठ के सह महासचिव स्वामी तत्वविदानंद महाराज ने कहा कि चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति के लिए मानव जीवन में आरोग्य बेहद आवश्यक है मिशन में जो मशीन आज उपलब्ध हुई है वह कोशिकाओं के स्तर पर कैंसर का पता लगाकर उसका इलाज करने में सक्षम होगी। कोटक महिंद्रा बैंक लि. के वाइस प्रेसिडेंट आर वरदराजन ने कहा कि बैंक उत्तर प्रदेश के विकास में सहभागिता करने के लिए पूर्ण तरह समर्पित है हम लोगों के कल्याण के लिए समर्पित इस प्रकल्प का हिस्सा बनकर गौरवान्वित है कि हमें जरूरतमंद और रोगियों की सेवा का माध्यम बनाया गया है उन्होंने कहा कि बैंक का एमएसएमई सेक्टर में 4000 करोड रुपए पिछड़ा वर्ग के लिए 1600 करोड रुपए और महिलाओं के लिए 522 करोड रुपए का सीएसआर योगदान किया गया है। कार्यक्रम के अंत में स्वामी सुप्रकाश आनंद और स्वामी कालिका सुमन द्वारा स्मृति चंद्र स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेंट की गई। धन्यवाद ज्ञापन स्वामी देवतानंद ने किया।

पीईटी सीटी स्कैन होगी कैंसर रोगियों को वरदान
वृन्दावन। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सह सचिव स्वामी कालीष्णानन्द महाराज ने बताया कि सेवाश्रम की सेवा परंपरा में पीईटी सीटी स्कैन मषीन का जुड़ना मानवता की बड़ी सेवा है। यह मषीन शरीर के किसी भी भाग में होने वाले कैंसर की त्वरित और सटीक जांच कर रोगी के रोगमुक्त होने का मार्ग प्रषस्त करेगी। इतना ही नहीं इससे कैंसर की स्टेज का आंकलन भी हो सकेगा जिसके अनुरुप मरीज का उपचार किया जा सके। इस मषीन को कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के सीएसआर सहयोग से आश्रम मंे स्थापित किया गया है। पष्चिमी उत्तर प्रदेष की इस आधुनिकतम मषीन की सुविधाएं मरीजों को केवल लागत मूल्य पर ही उपलब्ध होंगीं। इस मशीन की लागत 12 करोड़ रूपए बताई गई है।

Spread the love