नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एसो. की नई टीम का शपथ ग्रहण, राजीव ब्रजवासी सहित अन्य पदाधिकारियों ने ली शपथ, मिली बधाई

टॉप न्यूज़

मथुरा। नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रजिस्टर्ड 18 वां शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय होटल बृजवासी लेंड्स इन में धूमधाम से आयोजित हुआ। इसमें नई टीम ने शपथ ली।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मथुरा वृन्दावन के विधायक व पूर्व ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, अतिथि बलदेव के विधायक पूरन प्रकाश, मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी, एम एल सी ठाकुर ओम प्रकाश सिंह, कोसी चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल , मथुरा वृंदावन के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, चैम्बर के अध्यक्ष राजेश बजाज, मुख्य चुनाव अधिकारी कृष्ण दयाल अग्रवाल, चुनाव अधिकारी मुकेश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल हाथी वाले, महामंत्री मनीष शोरावाला, नव नियुक्त अध्यक्ष राजीव बृजवासी, महामंत्री राम प्रकाश अग्रवाल प्रेस वाले ने गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि एवं सभी सम्मानित अतिथि व सभी अन्य अतिथियों का परिचय सदन से संचालन कर रहे राजेंद्र हाथी वालों ने करवाया। मुख्य चुनाव अधिकारी कृष्ण दयाल अग्रवाल ने राजीव अग्रवाल बृजवासी को अध्यक्ष, प्रहलाद दास खंडेलवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तुषार हाथी वाले को उपाध्यक्ष, राम प्रकाश अग्रवाल प्रेस वाले को महामंत्री, उमेश अग्रवाल,विशाल बंसल को मंत्री एवं अमित जैन को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। चुनाव अधिकारी मुकेश अग्रवाल ने सम्पूर्ण कार्यकारिणी जिसमें अभिषेक वशिष्ठ, आकाश धमीजा, देवेंद्र गर्ग, गिरधारी अग्रवाल, गोविंद प्रसाद अग्रवाल मांट वाले, जितेंद्र कटारा, महावीर अग्रवाल निवार वाले, मुकेश सिंघल, पवन अग्रवाल टीटू, राजीव अग्रवाल नैना, सुभाष सक्सेना, विजय गोयल एवं राजकुमार अग्रवाल को शपथ दिलाई।
सभी अतिथियों को चैम्बर की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन चैम्बर के नवनियुक्त महामंत्री रामप्रकाश अग्रवाल प्रेस वाले ने दिया। कार्यक्रम का संचालन चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र हाथी वालों ने किया।

उद्योग में कोई भी परेशानी आने पर कराएंगे उसको दूर-राजीव ब्रजवासी
नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव बृजवासी ने अपने स्वीकृति संबोधन में चैम्बर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि चैम्बर के प्रत्येक सदस्य के लिए किसी भी कार्य के लिए वे हमेशा तैयार हैं, किसी भी उद्योग में कोई भी परेशानी को दूर करवाने के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे, बस उन्हें सबके साथ और विश्वास की जरूरत है, उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि चैंबर का प्रत्येक सदस्य उन्हें हमेशा सहयोग करेगा जिससे आने वाले समय में सभी चैम्बर को और ऊंची बुलंदियों पर खड़ा देखेंगे।

टीम ने समाज सेवा के क्षेत्र में किया कार्य- राजेश बजाज
पूर्व अध्यक्ष राजेश बजाज ने अपने कार्यकाल की गतिविधियों से सदन को परिचित करवाया व बताया कि कैसे कोरोना काल में उन्होंने व चैंबर की उनकी पूरी टीम ने कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग किया। समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपना योगदान दिया जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे, उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे मुश्किल दौर था, तथा वे ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि ऐसा खराब समय कभी दोबारा न आए। उन्होंने अपने सभी पदाधिकारियों को उनके पूरे कार्यकाल में सहयोग करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने ने कहा की सभी के सहयोग के बिना कुछ भी कर पाना उनके लिए असंभव था।

अतिथियों ने नई टीम को दी बधाई,सहयोग का आश्वासन
मुख्य अतिथि व सभी सम्मानित अतिथियों ने सर्व प्रथम चैम्बर की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की व विश्वास दिलाया कि वे किसी भी उद्यमी की कोई भी परेशानी चाहे वो छोटी हो या बड़ी उसे हमेशा दूर कराने का प्रयास करेंगे। वे चाहेंगे की मथुरा में नई इंडस्ट्रीज, कारखाने खुलें, जिससे मथुरा की तरक्की हो व सभी को रोजगार के नए अवसर प्रदान हों।
मथुरा अब पहले वाला मथुरा नहीं रहा,लगातार हो रहे विकास कार्य:श्रीकांत शर्मा
मुख्य अतिथि विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, तो वो चाहेंगे कि इसमें मथुरा के उद्यमियों का सबसे ज्यादा योगदान हो वो इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात करेंगे, उनका ध्यान मथुरा के लिए हमेशा रहा है। सभी उद्यमियों व व्यापारियों के सहयोग से मथुरा अब पहले वाला मथुरा नहीं रहा, और आने वाले समय में और बदलाव देखने को मिलेगा।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर राम लीला सभा के अध्यक्ष जयंती प्रसाद अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, रक्तदाता फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित गोयल, अन्नपूर्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, पार्थ चतुर्वेदी, आर पी सिंह, बांके बिहारी हाथीवाले, भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन मित्तल, ब्रिज बिहार ग्रुप से पवन चतुर्वेदी, राजेंद्र खण्डेलवाल सचिव मोक्षधाम संचालन समिति, मुकेश खंडेलवाल अध्यक्ष खंडेलवाल सेवा सदन, लक्ष्मण खंडेलवाल उपाध्यक्ष खंडेलवाल सेवा सदन, पवन गौतम, राम सरीन एडवोकेट, सचिन इंटीरियर, योगेश द्विवेदी, जे बी सिंह, अभिषेक हाथीवाले, अजय माहेश्वरी, अनिल अग्रवाल, अनिल खंडेलवाल, अनिल सुनेजा, अंकित बंसल, अनूप टेरा, अंशुल गर्ग, अनुराग कसेरे, अनुराग अग्रवाल, अनुराग मित्तल, अरविंद श्रीवास्तव, अरविंद विज, अशोक अग्रवाल, देवेंद्र चौधरी, विजय शोरावाला, तुषार गोयल, अतुल गर्ग,अतुल कृष्ण, अवधेश अग्रवाल, भारत भूषण सिंघल, ब्रिज भूषण कालरा, दाऊदयाल अग्रवाल, दीपक भरतीय, दीपक गोयल, , धर्मेंद्र अग्रवाल,दिव्यपाल शर्मा, दिनेश चंद्र गर्ग, दिनेश भरतिया, अतुल माहेश्वरी, गजानंद अग्रवाल, दुर्गेश अग्रवाल, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, हेमंत ढींगरा, जय प्रकाश शर्मा, किशोर अग्रवाल, , महेश कालरा, महेश खंडेलवाल, रवि अग्रवाल मास्टर, राम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल सर्राफ, मनीष गर्ग, मुकेश कुमार अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, नमित मित्तल, नरेंद्र कृष्ण गर्ग, नीरज अग्रवाल बॉबी हाथीवाले, पंकज मित्तल, पराग गोयल, पवन कुमार अग्रवाल, प्रदीप सामरिया, प्रमोद गर्ग कसेरे, प्रशांत माहेश्वरी, प्रवीण अग्रवाल,पुनीत माटा,राघवेंद्र गर्ग, राजीव अग्रवाल, राजीव गोयल, राजेश अग्रवाल सर्राफ, राज कुमार गोयल, राज कुमार अग्रवाल, रमन लाल, राम निवास अग्रवाल, ऋषभ जैन, संदीप अड़ूकी, संजय अग्रवाल अनुराधा,संजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल कंबलवाले, शैलेंद्र सिंह, शशि कांत जिंदल,सुभाष चंद्र अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, तेज प्रकाश मित्तल, उमेश चंद्र, विकास अग्रवाल, वीरेंद्र गोयल शोरावाला,विवेक अग्रवाल , विशाल बंसल, विशन चंद्र बंसल, यादवेंद्र अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद थे।

Spread the love