मिलावटी 400 लीटर घी कराया नष्ट

टॉप न्यूज़

मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावट खोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को डॉक्टर गौरी शंकर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह द्वारा सुबह मेवात से जनपद मथुरा में आपूर्ति किए जा रहे मिलावटी घी की सूचना मिलने पर टीम द्वारा हाईवे पर एक गाड़ी में रखे हुए 400 लीटर घी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान घी में रिफाइंड तथा एसेंस की गंभीर मिलावट परिलक्षित हो रही थी। निरीक्षण के उपरांत एक नमूना जांच के लिए संग्रहित किया गया तथा मौके पर 400 लीटर घी को नष्ट कर दिया गया है। संबंधित कारोबारी से जानकारी जुटा गई है कि उसके द्वारा जनपद में कहां-कहां घी की आपूर्ति की जाती थी, उन खाद्य कारोबारी पर भी कार्रवाई की जाएगी‌।

सभी खाद्य कारोबारियों से अनुरोध है कि वह गुणवत्ता युक्त खादय एवं पेयपदार्थ का ही विक्रय करें। यदि मिलावट की जाती है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-डॉक्टर गौरी शंकर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा।

Spread the love