मोनू मानेसर के समर्थन में बोलना पड़ा महंगा- हुआ मुकदमा दर्ज़

टॉप न्यूज़

गुरुग्राम! नव युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा त्यागी जी की एक वीडियो वरयाल हुई जिसमे उन्होंने कहा की हिंदुओ एक हो जाओ इकट्ठे हो जाओ लोकतांत्रिक तरह से अपनी बात रखो सरकार और प्रशाशन आपकी बात जरुर सुनेगा ।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद त्यागी जी पर कल शाम देर रात गुरुग्राम के किसी अफसर ने बताया की तुम्हारी वीडियो के आधार पर आपका आई पी एड्रेस निकलवाया जा रहा है आप पर मुकदमा होगा
अधिकारी का नाम लेकर उठाने की बात कही।

जबकि त्यागी अपने पक्ष में कह रहे है की वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नही है उन्होंने कुछ गलत नही कहा है ।
क्या हिन्दुओं का यह संवैधानिक अधिकार भी नही की समाज के बीच अपनी बात रख सकें , पुरी वीडियो में किसी समुदाय का नाम नही लिया गया सिर्फ यह कहा गया है लोगो को आपस में मिल कर प्रदर्शन करना चाहिए अधिकारियो तक अपनी बात रखनी चाहिए और अपने नेताओ को विधायक सांसद या पार्षद बनाना चाहिए ।

लोगो को सभी कार्य लोकतांत्रिक तरह से करने के लिए कहा गया है
और जो अतिउत्षा में आ कर किसी समुदाय के खिलाफ बोलते है उनके लिए कहा गया है यह कार्य बंद कर दे इसे हिंदुओं और सनातन की बदनामी होती है ।

इस पूरी वीडियो में कुछ भी गलत नही कहा बाकी प्रशाशन अपना काम करे कोर्ट अपना काम करेगी में गुनहागर हू या नही यह कोर्ट तय करेगा जनता तय करेगी लोग तय करेंगे ।
जांच में पुरा सहयोग दूंगा ।

Spread the love