ऐतिहासिक होगी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा

टॉप न्यूज़

मथुरा । हजारों वर्षों से हिंदू समाज व सनातन धर्म के विरुद्ध अनेकानेक षड्यंत्र हुए, लेकिन हमारे पूर्वजों ने बलिदान देकर संघर्ष करके षड्यंत्रकारी धर्म, राष्ट्र एवं संस्कृति विरोधी शक्तियों पर विजय प्राप्त की। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मथुरा महानगर अमित जैन ने बताया कि उस शौर्य की गाथा को हिंदू समाज व युवाओं को स्मरण कराने , धर्मतांतरण, लवजेहाद , लैंड जेहाद, गौहत्या, मठ मंदिरों की सुरक्षा, हिंदुओं के मान बिंदुओं की रक्षा आदि अनेक षड्यंत्रो के प्रति जागरुक करने के लिए विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा 5 अक्टूबर 2023 आगरा से प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर 2023 शाहजहांपुर में समापन होने तक ब्रज प्रांत के समस्त जिलों में शौर्य जागरण यात्रा एवं सभा का आयोजन किया जाएगा। ऐसी यात्राएं देश भर के सभी 44 प्रांतों में निकाली जा रही है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अनुज कुमार सिंह ने मथुरा पहुंचकर 6 अक्टूबर 2023 को मथुरा जनपद मे आने वाली विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा की चल रही तैयारी की समीक्षा की उन्होंने जिले के पदाधिकारीयों से यात्रा की सफलता को लेकर प्रखंड खंड गांव बस्ती तक किए जा रहे जनसंपर्क को लेकर चर्चा की। पदाधिकारीयों ने अभी तक यात्रा को लेकर पूरी की जा चुकी तैयारी के बारे में प्रांत मंत्री को विस्तृत जानकारी दी । इस दौरान प्रांत सह मंत्री मुकेश शुक्ला जिलाध्यक्ष मथुरा महानगर अमित जैन जिलाध्यक्ष मथुरा ग्रामीण विनोद राघव जिला मंत्री मथुरा ग्रामीण देवेंद्र सिंह महानगर मंत्री गोकुलेश गौतम जिला संगठन मंत्री योगेश कुमार तथा महानगर संगठन मंत्री अशोक कुमार विजय आर्य राजू राजपूत मुकुंदनंद महाराज आदि मौजूद रहे।

Spread the love