कूड़े के ढेर को हटा सौंदर्यीकरण करने वाले सफाईकर्मी कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने किए सम्मानित

देश

मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती पर सफ़ाई कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया, इसमें मुख्य अतिथि कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने कूड़े के ढेर को हटाकर वहां विभिन्न प्रकार का सौंदर्यीकरण करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया।
नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा लक्ष्मीनगर स्थित एक जीवीपी गार्बेज वल्नरेबल प्वांइट को पूर्णत: विलोपित कर, रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बनी बेंच लगा कर एवं पुराने टायरों को इस्तेमाल करके सौंदर्यीकरण किया। साथ ही लक्ष्मीनगर के निवासियों को कूड़ा केवल कूड़ा गाड़ी में डालने एवं अपने आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक भी किया। गार्बेज वल्नरेबल प्वांइट के सौंदर्यीकरण कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को कमिश्नर रितु माहेश्वरी जी ने सम्मानित किया। कमिश्नर ने इस नई पहल के लिए मथुरा वृंदावन नगर-निगम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यों को जनपद में अन्य स्थानों पर भी किया जाए।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, नवागत नगर आयुक्त शशांक चौधरी, अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, मुख्य अभियंता एके सिंह , क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र यादव, सैनिटेशन एक्सपर्ट ऋषभ कांत दुबे, रोहित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

Spread the love