देवी मंदिर में हुआ यज्ञ और कन्या पूजन

बृज दर्शन

मथुरा। गीता एंक्लेव, बैंक कॉलनी स्थित प्राचीन सिद्ध श्री दुर्गा देवी मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में नव चंडी महायज्ञ महोत्सव का समापन नवमी दिवस पर मां भगवती का भव्य श्रंगार, फूल बंगला, हवन, पूर्णाहुति कन्या पूजन के साथ संपन्न हुआ।
महन्त आचार्य पंडित रामकृष्ण शास्त्री ने बताया कि नवरात्र में सप्‍तमी तिथि से कन्‍या पूजन शुरू हो जाता है और इस दौरान कन्‍याओं को घर बुलाकर उनकी आवभगत की जाती है। दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन इन कन्याओं को नौ देवी का रूप मानकर इनका स्वागत किया जाता है। माना जाता है कि कन्याओं का देवियों की तरह आदर सत्कार और भोज कराने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को सुख समृधि का वरदान देती हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से आचार्य विपिन पटेरिया चौधरी पार्षद राजवीर सिंह, विक्रांत नौहवार, अविनाश अग्रवाल, जगत बहादुर अग्रवाल, पंडित अवधेश मिश्रा, पंडित अनिल कुमार पांडे, मनोहर कनक, राजेंद्र सक्सेना, अनिल पांडे, कपिल अरोड़ा, बीना, लक्ष्मी, नीरू, मीरा कौशिक एवं सभी भक्तगण सम्मिलित हुए।

Spread the love