सर्दी को देखते हुए नगरनिगम ने 13 शेल्टर होम-रैन बसेरे शुर किए

टॉप न्यूज़

मथुरा। शीतकालीन ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए निराश्रितों को शीत लहर से बचाने के लिए नगर निगम मथुरा वृंदावन के द्वारा 04 जोन में 13 शेल्टर होम/रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।
सभी जोन के शेल्टर होम एवं रैन बसेराओं में निराश्रितों के लिए गद्दे, रजाई, तकिए गैस / इलेक्ट्रिक हीटर, साफ पेयजल, समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की गई है। सभी शेल्टर होम एवं रैन बसेराओं पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए समस्त जोन प्रभारियों को प्रभारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिविल, अधिशासी अभियंता जल एवं प्रभारी प्रकाश को सह प्रभारी बनाया किया गया है। साथ ही समस्त जोन प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने जोन में आने वाले समस्त रैन बसेरों पर रात्रि में औचक निरीक्षण करें। इसी क्रम में शनिवार को महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा अटलाचुंगी वृंदावन में स्थित निराश्रित व्यक्तियों को शीत लहर से बचाने के दृष्टिगत रैन बसेरा का शुभारंभ किया गया।

नाम क्षमता

1 नगला कोल्हू 106
2 बंगाली घाट 10
3 भूतेश्वर रेलवे स्टेशन 10
4 अटल्ला चुंगी 10
5 परशुराम पार्क 10
6 मथुरा जंक्शन गेट 1 15
7 मथुरा जंक्शन गेट 3 15
8 भूतेश्वर तिराहा 15
9 लक्ष्मण शहीद 20
10 गोवर्धन चौराहा 15
11 जिला अस्पताल 15
12 कालीदह के पास 25
13 नया बस अड्डा 15

Spread the love