गीता श्लोक वाचन व्याख्यान प्रतियोगिता में दिखाई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा

देश

पुरस्कार पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

प्रथम संध्या कुमारी द्वितीय कपिल सिसोदिया , तृतीय स्थान पर आँचल गोस्वामी रही

मथुरा।

श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति व श्री गिरिराज महाराज महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में श्रीमद् भगवद् गीता जयंती का आयोजन किया गया शुभारंभ श्रीमद् भगवद् गीता ग्रंथ का पूजन अर्चन माल्यार्पण कर मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर हुआ l मुख्य अतिथि वृंदावन स्थित श्री कृष्ण क़ालीपीठ के पीठाधीश्वर डॉ. केशवाचार्य महाराज ने कहा कि हमें अपनी नई पीढ़ी को संस्कृत भाषा पढ़ने व सीखने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे वह अपने धर्म ग्रंथो व संस्कृति का गहराई से अध्ययन कर सकने में सक्षम हो सकें l समिति संस्थापक व समारोह निर्देशक पंडित अमित भारद्वाज ने कहा कि गीता के सिद्धांत किसी धर्म विशेष, जाति विशेष , क्षेत्र विशेष व संप्रदाय विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी का कल्याण करने वाले हैं अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती बृजबाला शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी भाभी पीढ़ी को संस्कृति सभ्यता का ज्ञान कराने के अलावा नई ऊर्जा भी प्रदान करते हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा श्लोक व्याख्यान की प्रस्तुतियों के बाद निर्णायक मंडल के आचार्य लालजीभाई शास्त्री, महंत देवेंद्र दास, आचार्य माधव कृष्ण शास्त्री एवं पं. यज्ञदत्त शास्त्री के चयन व निर्णय के आधार पर बी एड प्रथम वर्ष की छात्रा संध्या कुमारी को प्रथम , एल एल बी प्रथम वर्ष के कपिल सिसोदिया को द्वितीय एवं आँचल चौधरी को तृतीय स्थान पर घोषित किया। समारोह संयोजक आचार्य शिवओम गौड़ शास्त्री ने अतिथियों का दुशाला ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया । समारोह का संचालन बी एड द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान राघव ने किया। व्यवस्था में कालेज की शिक्षिका डा. राखी सक्सेना का सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति लक्ष्मीकांत शास्त्री, विनोद गौड़ सहित समिति पदाधिकारी एवम कालेज के शिक्षक उपस्थित थे।

Spread the love