2 जनवरी से लगेंगे मथुरा में ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले

यूथ

कौशल विकास मिशन ने कार्यक्रम किया घोषित

मथुरा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास मिशन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा जनपद में ब्लाक स्तर पर दो जनवरी से रोजगार मेले आयोजित होंगे। कौशल विकास मिशन ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस सम्बंध में डीएम ने भी अभी हाल में बैठक कर जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। कार्यक्रम के तहत मिशन द्वारा मेले के जरिये विभिन्न कंपनियों में दो हजार से ज्यादा शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। योजनानुसार
दो जनवरी को बलदेव ब्लाक का रोजगार मेला बाबा हरिदास महाविद्यालय आरएसएस बलदेव में, चार जनवरी को नंदगांव ब्लाक का राजकीय आईटीआई कॉलेज में, छह को गोवर्धन ब्लाक का मेला राजकीय आईटीआई गोवर्धन में, इसी तरह नौ जनवरी को छाता का राजकीय पालीटेक्निक कोटवन में, ग्यारह जनवरी को फरह खंड का नवल किशोर महाविद्यालय करनपुर चौराहा में, 16 जनवरी को चौमुहा का रोजगार मेला ब्लाक परिसर में आयोजित होगा। इसी तरह 20 जनवरी को राया विकास खंड का मेला भारतीय इंडस्ट्री ट्रेनिंग सेंटर में, 23 जनवरी को मथुरा खंड का राजकीय नोडल आईटीआई वृंदावन रोड पर, 27 को नौहझील ब्लाक का लोकमणि महाविद्यालय नौहझील में और 30 जनवरी को मांट ब्लाक का मेला माँ कामाख्या प्राइवेट आईटीआई कॉलेज मांट में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। इसमें कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षु, हाई स्कूल , इंटर मीडिएट और आईटीआई पास युवा प्रतिभाग कर सकेंगे। कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक रामेंद्र कुमार ने बताया कि बेरोजगार युवकों को विभिन्न नामी गिरामी कंपनीज में
रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के दस ब्लाको में कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में रोजगार मेला लगाया जा रहा है। अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक डॉक्युमेंट्स, बायोडाटा व दो फोटो सहित समय पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Spread the love