श्री रामोत्सव यात्रा से श्री राधापुरम स्टेट कॉलोनी हुई राममय और भगवामय

बृज दर्शन

मथुरा । श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत भगवान श्री कृष्ण की क्रीडा स्थली मथुरा के अंतर्गत श्रीजी नगर के श्री राधापुरम स्टेट में श्री राम उत्सव यात्रा धूमधाम से निकाली गई, जिसमें कॉलोनी के निवासीगण, विश्व हिंदू परिषद, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता समेत सर्व समाज के लोगों, बच्चों व मातृशक्ति ने भर-चढ़कर हिस्सा लिया l जय श्री राम के उद्घोष एवं भगवाध्वज के मध्य निकाली गई शोभा यात्रा से संपूर्ण राधापुरम स्टेट कॉलोनी राममय और भगवामय हो गई l
वैदिक मंत्र उच्चारण एवं शंखनाद के साथ शुरू हुई राम उत्सव यात्रा में बच्चे, बुजुर्ग, महिला सभी गले में पटुका हाथों में भगवा ध्वज और जोश के साथ जय श्री राम के नारे लगाकर भगवान श्री राम के 500 वर्ष बाद आगमन की खुशी मनाते हुए हर्षोल्लास के साथ चल रहे थे, श्री राम उत्सव यात्रा का कॉलोनी में जगह-जगह रंगोली सजाकर एवं अपने घरों से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया l विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित जैन ने आहावान किया कि मथुरावासी जनपद के सभी मंदिरों एवं सनातनी घरों में 22 जनवरी को प्रात: पूजा अर्चना कीर्तन पाठ आदि के आयोजन करें और शाम को दीपावली अवश्य बनाएं, उन्होंने यह भी बताया कि 22 जनवरी को राधापुरम स्टेट कॉलोनी में प्रातः 9:00 बजे से हवन पूजा यज्ञ प्रारंभ होकर एलईडी स्क्रीन लगाकर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा तथा आरती का आयोजन होगा तत्पश्चात प्रसाद आदि का वितरण भी होगा तथा शाम को भजन संध्या, महाआरती और दीपोत्सव का कार्यक्रम भी किया जाएगा l
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री अशोक कुमार, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल अग्रवाल, समरसता प्रमुख अजय अग्रवाल, अभिनव सक्सेना, केडी अग्रवाल, अशोक टेन्टीवाल, संघ चालक सी पी शर्मा,अध्यक्ष पीसी जैन, सोनल अग्रवाल, केके शर्मा, अशोक खंडेलवाल, संजय दरोगा, राजेश अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, मुकेश अग्रवाल, अनिल सुनील भट्टे वाले, पंकज खंडेलवाल, CA पवन अग्रवाल आदि सैकड़ो रामदूत एवं ममता भारद्वाज, निधि, पूजा, वंदना, विनीता, नीलम, मुदिता आदि मातृशक्ति उपस्थित थे l

Spread the love