मथुरा में बिजली विभाग ने की बड़ी कार्रवाई , विशेष अभियान में 92 लोगों के यहां बिजली चोरी मिली, लाखों का जुर्माना संभावित

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। मथुरा में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 92 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया छटीकरा के ग्राम गोपालगढ़ एवं छरौरा सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली टीम ने कार्यवाही की इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा को शिकायत मिल रही थी, कि गोपालगढ़ एवं छरौरा क्षेत्र में कुछ लोग बिजली चोरी कर रहे हैं। इस सूचना पर एसडीओ छटीकरा टीम लेकर इन गांवों में पहुंचे और अभियान चलाया, अभियान के दौरान 15 लोग चोरी करते मिले। कार्यवाही से अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद रावत एवं अधिषासी अभियंता अनिल कुमार सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। वही पचावर sonai क्षेत्र में 20 जगह चोरी पकड़ी है अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार को कार्रवाई से अवगत कराया गया है।

चीफ इंजीनियर एसके जैन ने बताया, बिजली चोरी रोकने एवं राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देष अधीनस्थों को दिए गए। इसी क्रम में अभियान चलाए जा रहें है। मंगलवार को चलाए गए विशेष अभियान में 92 जगह बिजली चोरी पकड़ी गई है

Spread the love