अधिवक्ता XI एवं न्यायिक अधिकारी एकादश मैत्री मैच में अधिवक्ताओं ने दर्ज की 11 रन से जीत

स्पोर्ट्स

अधिवक्ता 11 ने जीता मैत्री मैच

फोटो-विजेता टीम के कप्तान मदन गोपाल सिंह एडवोकेट को टॉफी देते जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव राज तथा अन्य न्यायिक अधिकारीगण

बार एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वर्गीय चंद्रभान गौतम जी एडवोकेट की स्मृति में आयोजित संपन्न

मैन ऑफ द मैच रहे अधिवक्ता मनीष चौधरी खुशीपुरा
ऐसे आयोजनों से फिटनेस-सद्भाव बनता है: जनपद न्यायाधीश

मथुरा। बार एसोसिएशन मथुरा द्वारा आयोजित अधिवक्ता XI एवं न्यायिक अधिकारी गण एकादश के मध्य हुए सद्भावना मैत्रीय क्रिकेट मैच को खेला गया, जिसमें अधिवक्ताओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया इस सद्भावना मैत्रीय मैच के मैन ऑफ मनीष चौधरी रहे। जिन्होंने 90 रन बनाए सम्मानित अतिथियों ने विजयी व रनरअप टीम को ट्रॉफी व शील्ड देकर सम्मानित किया।


अमरनाथ विद्या आश्रम के खेल ग्राउण्ड पर आयोजित इस मैत्रीय मैच का शुभारंभ शुभारंभ जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग व बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष ठाकुर मदन गोपाल सिंह एडवोकट उप कप्तान गोपाल गौतम द्वारा संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम जनपद न्यायाधीश कप्तान आशीष गर्ग एवं अधिवक्ता एक आदर्श के कप्तान मदन गोपाल सिंह के मध्य टॉस उछाला गया। अधिवक्त एकादश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शुरू से ही अधिवक्ताओं की टीम न्यायिक अधिकारीगण एकादश पर भारी रही। न्यायिक अधिकारी गण की ओर से जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने
गेंदबाजी की। अधिवक्ता 11 टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इसमें सुरेश धनगर व मनीष चौधरी गौरव शर्मा ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनपद न्यायालय की टीम ने 15 ओवर में महज 122 रन हांसिल किए।


मैच के समापन पर कप्तान ठाकुर मदन गोपाल सिंह उप कप्तान गोपाल गौतम आई सुमित कुमार गुप्ता संजय बघेल दर्शन निषाद हेमेंद्र गौतम पीएन सिंह नेत्रपाल सिंह शरद गौतम गौरव शर्मा करन ठाकुर सुनील यादव मनीष सुरेश धनगर आकाश सक्सेना तेजपाल सिंह
अंपायर : सौरभ गुप्ता , अमित सिंह रहे।

Spread the love