मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी, मथुरा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह

देश

मथुरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को किया सम्बोधित

मथुरा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को वृंदावन के प्रियकांत जू मंदिर मैदान पर मथुरा लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक तरफ आपके पास एक गरीब परिवार का बेटा नरेंद्र मोदी है, तो दूसरी तरफ आपके पास राहुल गांधी हैं जो मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए। एक तरफ 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले करने वाली कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी है, तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी हैं जो 23 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं लगे। एक तरफ गर्मी का मौसम शुरू होते ही देश छोड़कर थाईलैंड में एक निजी द्वीप पर छुट्टियां मनाने वाले राहुल गांधी हैं, तो दूसरी तरफ आपके पास नरेंद्र हैं, जो दिवाली में भी छुट्टी नहीं लेते।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2014 में पश्चिमी यूपी में बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा था। एसपी के गुंडे आम लोगों को परेशान कर रहे थे। अच्छे लोग राज्य छोड़ रहे थे। जब आपने 2017 में भाजपा को सत्ता में भेजा, तो योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदल दी, और अब आम लोगों के बजाय गुंडे राज्य से बाहर जा रहे हैं।

मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा रहे हैं। वह ‘न्यू इंडिया’ का निर्माण कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश की सुरक्षा और अखंडता सुनिश्चित कर रहे हैं। हेमा मालिनी ने कहा कि एक बार संसद में मैंने अमित शाह के लिए कहा था, ‘अमित शाह जो कहते हैं वो करते हैं, लेकिन जो नहीं कहते वो जरूर करते हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

जनसभा में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बृज क्षेत्र प्रभारी संतोष सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोद जयंत चौधरी, मथुरा जिला प्रभारी अशोक कटारिया, सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, लोकसभा प्रभारी श्याम भदौरिया, विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, मेघश्याम सिंह, पूरन प्रकाश, महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, भुवन भूषण कमल, क्षेत्रीय महामंत्री नगेंद्र सिकरवार, डॉ देवेंद्र शर्मा, मुकेश खंडेलवाल, रविकांत गर्ग, योगेश नौहवार, रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर, वीरपाल मलिक, निरंजन धनगर, सुल्तान तरकर, पंकज गुप्ता, मुकेश आर्यबंधु, पूजा चौधरी, मनीषा गुप्ता, संजय गोविल, जनार्दन शर्मा, प्रदीप गोस्वामी, श्याम सिंघल, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, यशराज चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री सुनील चतुर्वेदी एवं देवेश पाठक ने किया।

Spread the love